जीमेल गूगल का प्रोडक्ट है इसे गूगल में काम करने वाले वर्कर्स ने बनाया है | इसे अप्रैल 2004 में लौंच किया गया था | जीमेल एक बहुत ही काम का प्रोडक्ट है इसे मदद से आप बहुत सारे काम घर बैठे कर सकते हैं जैसे: किसी को मेल कर सकते हैं, किसी से ऑनलाइन बात कर सकते हैं, अपने ऑफिस के काम को जीमेल के द्वारा जल्दी से पूरा कर सकते हैं | आज जीमेल अकाउंट होने पर आप गूगल के सभी मुफ्त प्रोडक्ट और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं | पहले लोग अपनी बात दूसरें तक पत्र लिख कर उसे डाक द्वारा पोस्ट कर बता पाते थे | इसमें समय भी बहुत लगता था | लेकिन आज जीमेल की मदद से किसी के भी मोबाइल या कंप्यूटर में उसे जीमेल पर अपने जीमेल के द्वारा तुरंत मैसेज करके अपनी बात बता सकते हैं |
जीमेल गूगल के द्वारा एक मुफ्त सेवा है | इसे कोई भी मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है इसे इस्तेमाल करने के लिए Gmail.google.com पर आपको एक छोटा सा फॉर्म भरा है और उसके बाद आपका एक जीमेल आईडी बन जाएगा | उसके बाद आप अपने इस जीमेल आईडी के द्वारा इस सेवा का लाभ मुफ्त में उठा सकते हैं साथ ही गूगल के अन्य मुफ्त सेवाओं और प्रोडक्ट का भी लाभ उठा सकते हैं |
आज जीमेल आईडी का उपयोग सभी इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग कर रहें हैं | जब आप अपने मोबाइल में कोई ऐप्स डाउनलोड करते हैं तो वह आपके जीमेल लेने के बाद ही ऐप्स डाउनलोड करने का सेवाओं का लाभ आपको उठाने देता है | अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, ट्विटर, पिक्साबूक इत्यादि पर शेयर जरुर कीजियेगा, धन्यवाद !
Create New email account in Hindi
(1)सबसे पहले Official Website Create a New Gmail ID पर क्लिक करें |
(2)आपके सामने के एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे आपको सही-सही Details भरे |
(3)यहां पर आपका First Name |
(4)आपका Last Name लिखना है
(5)यहां पर आपका User Name डाल दीजिए | [User नाम ऐसा रखना होगा, किसी और के पास ना हो, क्योकि same Email Address नही बना सकते है]
(6)यहां पर कोई भी Password डाल दीजिए
(7)फिर से वही Password डाल दीजिए
(8)आपकी जन्म तिथि यहां पर डालनी है
(9)और आप लड़के(Male) तथा लड़की (Female) सेलेक्ट कर लीजिए |
(10)अपने Mobile Number डाल दीजिए |
(11)Your current Email Address में अपना पुराना Email Address डाल दीजिए ( अगर नहीं है तो खाली छोड़ दीजिए)
(12)Location इंडिया सेट कर लीजिए |
(13)Last में “Next Step” बटन पर क्लिक करें |
(14)नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करने के बाद एक Pop-up में प्राइवेसी पॉलिसी दिखाई देगा | उसके निचे “I AGREE” बटन दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें |
(15)अगला पेज आप को “Welcome” दिखाई देगा | वहां पर आपका Gmail Account ID (Address) भी दिखाई देगा |
(16)उसके बाद “Continue” Button पर क्लिक करें |
(17)यह हो गया आपका New Create Email ID बनाना | इस प्रकार आपका New Account बन जाएगा | अब आपको आगे कुछ नहीं करना है | अपना New Gmail अकाउंट खोलने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स से खोलिए |
(18)सबसे पहले Browser में Gmail.com लिखकर Website Open करें
(19)वहां पर User Name और Password का box दिखाई देगा | वहां पर अपना user नाम और Password डाल दीजिये और login Button पर क्लिक कर दीजिये |
(20)आपका Gmail Account खुल जायेगा |
#gmail #whatisgmailinhindi #whatisgmail #gmaillogin #gmailsignup
0 Comments